खटमल

खटमल से बचने के घरेलू उपाय खटमल: हम मनुष्य दिन भर के काम काज और भाग-दौड़ के बाद रात में कुछ पल चैन की नींद सोते हैं ताकि अगले दिन हममे फिर से नई ताज्ग्यी और उर्जा उत्पन्न हो सके. लेकिन, रात भर यदि खटमल परेशान करें तो जरा सोचिये हमारी नींद का क्या होगा. खटमल एक तरह के जीव हैं जोकि इंसानों और जानवरों का खून पी कर जिंदा रहते हैं. दिखने में यह जितने छोटे होते हैं, उतने ही कष्टदायक एवं पीड़ादायक होते हैं. आम तौर पर खटमल गंदगी वाली जगहों में पलते-बढ़ते हैं. घर में सोफे के कोने और बिस्तर के नीचे यह हमारा इंतज़ार करते हैं और मौका मिलते ही खून पीकर अपनी भूख मिटते हैं. आज के इस वैज्ञानी दौर में खटमलों से बचने की ढेरों दवाइयां और कीटनाशक स्प्रे मार्किट में आसानी से उपलब्ध हैं. लेकिन आज हम आपको खटमलों से बचने के कुछ घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं जो आपके लिए किसी वरदान से कम साबित नहीं होंगे. बेकिंग सोडा से भगाए खटमल बेकिंग सोडा लगभग हर रसोई घर में उपयोग किया जाने वाला पदार्थ है जिसको लोग व्यंजन का स्वाद बढाने के लिए या फिर सफाई के लिए इस्तेमाल करते हैं. बे...