खटमल
खटमल: हम मनुष्य दिन
भर के काम काज और भाग-दौड़ के बाद रात में कुछ पल चैन की नींद सोते हैं ताकि अगले दिन
हममे फिर से नई ताज्ग्यी और उर्जा उत्पन्न हो सके. लेकिन, रात भर यदि खटमल परेशान करें
तो जरा सोचिये हमारी नींद का क्या होगा. खटमल एक तरह के जीव हैं जोकि इंसानों और जानवरों
का खून पी कर जिंदा रहते हैं. दिखने में यह जितने छोटे होते हैं, उतने ही कष्टदायक
एवं पीड़ादायक होते हैं. आम तौर पर खटमल गंदगी वाली जगहों में पलते-बढ़ते हैं. घर में
सोफे के कोने और बिस्तर के नीचे यह हमारा इंतज़ार करते हैं और मौका मिलते ही खून पीकर
अपनी भूख मिटते हैं. आज के इस वैज्ञानी दौर में खटमलों से बचने की ढेरों दवाइयां और
कीटनाशक स्प्रे मार्किट में आसानी से उपलब्ध हैं. लेकिन आज हम आपको खटमलों से बचने
के कुछ घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं जो आपके लिए किसी वरदान से कम साबित नहीं होंगे.
बेकिंग सोडा
से भगाए खटमल
बेकिंग सोडा लगभग हर
रसोई घर में उपयोग किया जाने वाला पदार्थ है जिसको लोग व्यंजन का स्वाद बढाने के लिए
या फिर सफाई के लिए इस्तेमाल करते हैं. बेकिंग सोडा खटमल को सूखा कर मार देता है. इसके
लिए घर के सभी कोनो और बिस्तर के नीचे बेकिंग सोडा का स्प्रे करें.
नीम से खटमल
का इलाज
नीम काफी कडवी होती है और कईं बिमारियों के लिए रामबाण उपाय है. लेकिन क्या
आप जानते हैं कि नीम खटमलों को मारने के लिए भी काम सकती है? जी हाँ, नीम की पत्तियों
की गंध खटमलों को जरा भी पसंद नहीं होती और वह इसकी गंध बर्दाशत नहीं कर पाते इसलिए
मर जाते हैं. रोज़ाना नीम की पत्तियां पानी में डाल कर नहाने से खटमल आपसे दूर रहेंगे.
पुदीने की
पत्तियों से खटमल मरने का तरीका
पुदीना भी खटमल मारने
के लिए लाभकारी है. इसके लिए पुदीने की कुछ पत्तियां तोड़-मरोड़ कर खटमल वाली जगह रख
दें और तीन चार बाद साफ़ सफाई कर के नई पत्तियां डाल दें. इससे खटमल आपके घर से दूर
रहेंगे.
लैवेंडर से
खटमल मारने का उपाय
खटमल लैवेंडर की महक
सहन नहीं कर पाते हैं. इसीलिए आप लैवेंडर के पत्तों को खटमल वाले कपड़ों पर रगड़ सकते
हैं या लैवेंडर का परफ्यूम छिड़क सकते हैं. ऐसा करने से ख्ताम्ल आपके आस पास भी नहीं
भटकेंगे.
खटमल काटने
पर क्या होता है?
खटमल काटने से पीड़ित
व्यक्ति के शरीर पर काटने का निशाँ बन जाता है. अधिकतर लोगों को खटमल काटने का पता
नहीं चलता. जबकि अन्य लोगों के शरीर पर मच्छर काटने जैसा छोटा लाल निशाँ दिखाई देने
लगता है. यदि आप खटमल काटने से होने वाली एलर्जी के प्रभाव से बचना चाहते हैं तो काटे
गए स्थान को साबुन और ताज़े पानी के साथ अच्छे से धो लें.
Hotel Casino & Spa, Las Vegas, NV | MapYRO
ReplyDeleteThe Hotel Casino 충주 출장샵 & 영천 출장마사지 Spa is located 김천 출장마사지 in the center of 김해 출장마사지 the Las Vegas Strip, and is one of the city's 청주 출장샵 premier entertainment destinations. Guests can enjoy the