चेहरे पर चमक

चेहरे पर चमक कैसे लाये


आज के समय में खूबसूरत और परफेक्ट लुक के लिए हर कोई महंगे से महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं. इनमे से कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपने रंग में निखार लाने के लिए बुटोक्स जैसे इंजेक्शन या सुर्जरी करवाते हैं. हालांकि कुछ समय तक उनके चेहरे में इससे रंगत और निखार तो आ जाता है लेकिन यह ख़ूबसूरती उन्हें ज्यादा समय तक अच्छा लुक नही देती और समय के साथ साथ चेहरे की त्वचा को और ढीला कर देती हैं. वहीँ बात अगर पुरुषों के चेहरे की की करें तो उनकी त्वचा औरतों के मुकाबले अधिक सख्त होती है.जिसके कारण चेहरे में निखार लाने के लिए ब्यूटी क्रीमस उनके किसी काम नहीं आती. ऐसे में यदि आप सोच रहे हैं कि चेहरे पर चमक कैसे लाये ? तो आपको बता दें कि आज के इस लेख में हम आपको कुछ आसान एवं घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपना कर आप एक सुंदर एवं बेदाग़ चेहरा प्राप्त कर सकते हैं.



गौरतलब है कि यह सभी घरेलू उपाय आपके रसोई घर में जरुर मौजूद होते ही हैं. इनमे से यदि कोई चीज़ आपकी रसोई में उपलब्ध नहीं है तो वह आपको बाजार से बाकी ब्यूटी प्रोडक्ट्स के मुकाबले बेहद कम दाम में मिल जाएगी. तो चलिए जानते हैं आखिर चेहरे पर चमक कैसे लाये या अपने चेहरे को सुंदर रंग कैसे प्रदान करें.


हल्दी में कईं तरह के एंटीसेप्टिक और एंटीबायोटिक गुण मौजूद रहते हैं जो हमारी स्किन के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. रसोई घर में हल्दी का इस्तेमाल हम खाने की रंगत एवं स्वाद बढाने के लिए करते हैं. लेकिन आपको बता दें की मामूली दिखने वाली हल्दी किसी आयुर्वेदिक औषधि से कम नहीं है. चेहरे पर हल्दी के इस्तेमाल से त्वचा में मौजूद फ्री रेडिकल गायब हो जाते हैं और त्वचा चमकदार बनती है. इसके लिए आप हल्दी को बेसन में या चने के आते में मिला कर और फिर उसमे थोड़ी मात्रा में दूध मिला कर इस्तेमाल कर सकते हैं.


दही को दूध से बनाया जाता है. यह खाने में जितना स्वादिष्ट होता है, उतना ही सेहत के लिए भी गुणकारी होता है. दही और बेसन चेहरे पर लगाने से चेहरे पर चमक आती है. हफ्ते में तीन बार बेसन और दही को नियमित रूप से लगाने पर आपकी रंगत साफ़ होगी और चेहरे पर मौजूद दाग धब्बे दूर हो जाएंगे.



नारियल को हिंदू धर्म में बेहद पवित्र माना जाता है. इसमें सुस्त एवं रूखी बेजान त्वचा के लिए पौषक तत्व मौजूद होते हैं जो चेहरे की नमी बरकरार रख कर हमे सुंदर एवं ग्लोइंग चेहरा प्रदान करते हैं. इसके लिए नारियल के तेल को हल्का गरम करके अपने चेहरे पर लगा लें और गोलाकार गति में कुछ मिनट तक मालिश करें. रात भर तेल ऐसे ही लगा रहने दे और इसको स्क्रब के इस्तेमाल से सुबह चेहरे से हटा लें. ऐसा करने के कुछ ही हफ़्तों में आपको फर्क नजर आने लगेगा.






Comments

Popular posts from this blog

चंद्रगुप्त मौर्य

लव कुश

साहीवाल गाय