Jaldi Shadi Hone Ke Totke
अगर आपकी शादी
होने में विलंब
हो रहा है
या फिर कोई
रुकावट आ रही
है, तो आप
नीचे बताए गए
टोटकों को करें।
इन टोटकों को
करने से आपकी
शादी एक साल
के अंदर ही
हो जाएगी और
आपको मनचाहा जीवन
साथी मिल जाएगा।
जल्दी शादी होने के उपाय (Jaldi Shadi Hone Ke Totke)
जल में करे ये चीजें प्रवाहित
शुक्ल पक्ष
के दौरान आने
वाले गुरुवार के
दिन आप इस
टोटके को करें।
इस टोटके के
तहत आपको पांच
तरह की मीठी
चीजों, दो सुपारी,
एक लाल धागे
और एक दीपक
की जरूरत पड़ेगी।
आप गुरुवार के
दिन एक नदी
या तालाब के
किनारे जाकर सबसे
पहले दीपक को
जला दें और
फिर एक-एक
करके मीठी चीज,
सुपारी और धागे
को पानी में
डाल दें। इस
टोटके को करने
से आपकी शादी
तुरंत ही हो
जाएगी।
हल्दी के पानी से नहाएं
गुरुवार के दिन
हल्दी के पानी
से स्नान करना
उत्तम होता है
और ऐसा करने
से शादी जल्द
ही हो जाती
है। इसलिए आप
हर गुरुवार के
दिन अपने नहाने
के पानी में
थोड़ी सी हल्दी
को डाल दें
और नहाने के
बाद पीले रंग
के कपड़े धारण
कर लें। इस
टोटके को लगातार
करते रहने से
आपकी शादी होने
में जो दिक्कतें
आ रही हैं
वो एकदम दूर
हो जाएंगी।
गणेश जी की पूजा करें
बुधवार के दिन
गणेश जी की
पूजा करने से
गणेश जी प्रसन्न
हो जाते हैं
और वो आपकी
हर मनोकामना पूर्ण
कर देते हैं।
इसलिए आप हर
बुधवार के दिन
मंदिर जाकर गणेश
भगवान की पूजा
करें और पूजा
करते समय उनको
सिंदूर और लड्डू
अर्पित करें।
शिव जी की पूजा करें
सच्चे मन से
सोमवार के दिन
शिव जी की
पूजा करने से
शिव भगवान आपकी
हर मनोकामना पूरी
कर देते हैं।
आप हर सोमवार
के दिन मंदिर
में जाकर शिवलिंग
पर जल और
दूध चढ़ाएं और
31 बार शिव जी
का नाम लें।
फिर आप शिवलिंग
के सामने एक
दीपक जला दें
और भगवान से
सच्चा जीवन साथी
मांग लें। हर
सोमवार को शिव
जी की पूजा
करने से आपकी
शादी जल्द ही
हो जाएगी।
माता रानी को लाल वस्त्र चढ़ाएं
जिन भी महिलाओं
की शादी नहीं
हो रही हैं
वो महिलाएं माता
रानी को लाल
रंग के वस्त्र
चढ़ाएं। वस्त्र चढा़ने के
अलावा आप चाहें
तो हरे रंग
की चूड़ी भी
माता रानी को
चढ़ा सकते हैं।
ये टोटका करने
से आपको सच्चा
जीवन साथी मिल
जाएगा।
बरगद पड़े की पूजा करें
पूर्णिमा के दिन
आप बरगद के
पेड़ की पूजा
करें और 21 बार
पेड़ की परिक्रमा
करें। परिक्रमा खत्म
करने के बाद
आप बरगद के
पेड़ के पास
एक दीपक भी
जला दें। ये
टोटका करने से
शादी होने में
जो बाधाएं आ
रही हैं वो
दूर हो जाएंगी।
चांदी अपने पास रखें
जिन लोगों का विवाह
मंगल ग्रह के
कारण नहीं हो
पा रहा है,
वो लोग इस
टोटके को करें।
इस टोटके के
अनुसार आप एक
चांदी का टुकड़ा हमेशा
अपने पास रखें।
ये टोटका करने
से मंगल ग्रह
का प्रभाव कम
होने लग जाएगा
और शादी जल्द
हो जाएगी।
Comments
Post a Comment