जल्दी विवाह होने के उपाय (jaldishadi hone ke upay)
जल्दी विवाह होने के उपाय (jaldi shadi hone ke upay)
हमारी भारती संस्कृति में विवाह को सबसे प्रमुख रसम माना जाता है. पति पत्नी के रिश्ता हिंदू धर्म में बाकी रिश्तों के मुकाबले सबसे अधिक पवित्र होता है. लेकिन आज क युवा पीढ़ी को अपनी जिंदगी में कईं तरह के तनावों से जूझना पड़ रहा है. अधिकतर माँ बाप अपने बच्चों की शादी को लेकर चिंतित हैं. इसी कारण माँ बाप का ज्यादातर समय पंडितों और मैरिज ब्यूरो के चक्कर काटते काटते ही गुजर जाता है. दरअसल, ज्योतिष विद्या के अनुसार यदि व्यक्ति की कुंडली में किसी तरह का कोई दोष हो तो उसके विवाह में अड़चने आती हैं अर्थात व्यक्ति की शादी जल्दी नहीं होती. लेकिन आज हम आप सब को इस लेख में जल्दी शादी करने के उपाय(jaldi shadi hone ke upay) बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपना कर आप विवाह में आ रही बाधायों या रुकावटों को दूर कर सकते हैं.
हम आपकोजल्दी शादी होने के उपाय (jaldi shadi hone ke upay) बताने से पहले बता दें कि किसी भी जातक की कुंडली में विवाह योग होना बेहद जरूरी है. ऐसे में आप किसी भी उपाय को जीवन में ढालने से पहले किसी उच्च ज्ञानी या पंडित से अपनी जन्म पत्रिका का अध्यन करवा लें. इससे वह पंडित आपके विवाह में आ रही बाधायों को सही से जान सकेगा. इसके इलावा भी अगर आपका किसी कारण विवाह नहीं हो पा रहा है तो आप नीचे दिए गए उपाय अपना कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं-
हल्दी से स्नान
हल्दी हर रसोई घर में इस्तेमाल किया जाने वाला एक प्रकार का मसाला है जो कईं रोगों का रामबाण इलाज है. गौरतलब है कि हल्दी को हिंदू धर्म में बेहद शुभ माना जा है. शायद इसी लिए विवाह से एक दिन पहले हल्दी की रस्म रखी जाती है. वहीँ अगर आपकी जल्दी शादी नहीं हो पा रही तो हल्दी आपके लिए एकमात्र सरल उपाय(jaldi shadi hone ke upay) है. इसके लिए आप हर रोज़ स्नान करने वाले पानी में हल्दी मिला लें और साथ ही कुछ मात्रा में केसर मिला लें. ऐसा नियमित रूप करने से आपका विवाह योग जल्दी बन जाएगा.
सूर्य को जल अर्पित करना
सूर्य पूरी धरती को प्रकाशित करता है. सूर्य बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. ऐसे में यदि किसी व्यक्ति की जन्म पत्रिका में सूर्य की वजह से बाधा आ रही है तो आप नियमित रूप से सूर्य को जल अर्पित करें और "ॐ सूर्याय: नम:" मंत्र का सच्चे मन से जाप करें. यह उपाय(jaldi shadi hone ke upay) सूर्य देव को प्रसन्न करने का सबसे सरल एवं उत्तम उपाय है.
गाय को भोग लगाएं
यदि आपके विवाह में अडचन आ रही है तो आप गुरुवार के दिन गाय को भोग लगाएं. इसके लिए आप दो आते के पड़े लें और उन पर थोड़ी हल्दी एवं गुड या गीली दाल का भोग लगा दें. इसके इलावा आप गुरुवार की शाम को 5 तरह की मिठाईयां, इलाईची का जोड़ा, शुद्ध घी का दीपक और जल केले के वृक्ष पर अर्पित करें. जल्दी शादी होने के उपाय(jaldi shadi hone ke upay) में यह उपाय सबसे उत्तम है.
Comments
Post a Comment