बवासीर की अचूक दवा
बवासीर की अचूक दवा
बवासीर की अचूक दवा: बवासीर को अर्श रोग या पाइल्स भी कहा जाता है. मनुष्य के बिगड़ते खान-पान के चलते यह समस्या इन दिनों हर दुसरे व्यक्ति को घेरे हुए है. हालाँकि इस बीमारी की शुरुआत पेट में दर्द और कब्ज़ से होती है लेकिन यह कब्ज़ धीरे धीरे असहनीय दर्द और काँटों सी चुभन का रूप धारण कर लेती है. बहुत से पीड़ितों को मस्से एवं घाव के चलते मॉल त्यागने की जगह में गंभीर जलन और पीड़ा का अनुभव होता है. इसके इलावा रक्त की तेज़ धारा बहने से कमजोरी और थकान मनुष्य को घेर लेती है. ऐसे में यदि समय रहते इस बिमारी का इलाज न किया जाए तो बाद में यह तकलीफ और भी बढ़ सकती है. आज इस लेख में हम आपको बवासीर की अचूक दवा के बारे में बताने जा रहे हैं.
लेकिन बवासीर की अचूक दवा के बारे में जानने से पहले आपका यह जानना बेहद आवश्यक है कि यह कटने प्रकार की होती है. तो दोस्तों, आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि बवासीर दो प्रकार की होती है. जिनमे से एक को सूखी ब्वीर कहा जाता है तो दूसरी को खूनी. सूखी बवासीर में मॉल त्यागने की जगह में मस्से हो जाते हैं और काफी दर्द रहता है. वहीँ खूनी बवासीर में मस्से फूटने लगते हैं और खून के रूप में पीड़ा के साथ बाहर निकल जाते हैं. खूनी बवासीर सूखी बवासीर से कईं गुना अधिक तकलीफदेह मानी गई है.
बवासीर की अचूक दवा
बहुत से डॉ. बवासीर की अचूक दवा बनाने का दावा करते हैं. हालाँकि बवासीर का इलाज किसी भी अंग्रेजी दवाई से नहीं किया जा सकता. दरअसल अंग्रेजी दवाई से बवासीर को कुछ समय तक दबाया जा सकता है लेकिन पूरी तरह से मिटाया नहीं जा सकता. इस लिए आयुर्वेद हीबवासीर के मस्से की दवा बना सकता है. इससे मरीज़ को किसी प्रकार का कोई साइड इफ़ेक्ट भी नहीं होता और बवासीर जड़ से मिट जाती है.
यदि आपकी बवासीर गंभीर रूप धारण कर ले तो त्रिफला चूर्ण आपके लिए राह्त्मंद साबित हो सकता है. दरअसल, त्रिफला चूर्ण को पेट की बिमारियों के लिए अमृतस्वरूप माना गया है. ऐसे में यदि आप बवासीर के मस्से की दवा खोज रहे हैं तो तत्रिफला चूर्ण आपके लिए वरदान साबित हो सकता है. इसके लिए रात में सोने से पहले त्रिफला चूर्ण के तीन चमच्च पानी में मिला कर पी लें. ऐसा करने से आपको जल्द ही राहत मिलेगी. बता दें कि इस घरेलू एवं सरल उपाय से ना केवल आपकी बवासीर जड़ से मिटेगी बल्कि आपकी नेत्र ज्योति पर भी इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.
बवासीर की दवा पतंजलि
बवासीर की अचूक दवा के रूप में योग विशेषग्य बाबा रामदेव ने कईं दवाइयों को निर्मित किया है. इन दवाइयों को हम किसी भी पतंजली स्टोर से जा कर खरीद सकते हैं. बवासीर की दवा पतंजलि की खासियत यह है कि इनका मूल्य बाकी अन्य दवाइयों के मुकाबले बेहद कम है और यह बवासीर को जड़ से मिटा देती हैं. चलिए जानते हैं बवासीर की अचूक दवा पतंजली के बारे में-
· दिव्य सर्व्कल्प क्वाथ (200 ग्राम) औरदिव्य कायाकल्प क्वाथ(200 ग्राम) दोनों दवाइयां बवासीर की अचूक दवा में से एक हैं. इसके सेवन के लिए आप दोनों औषधियों को एक समान मात्रामें मिला कर एक चमच्च लें और 400 मिली पानी में मिला कर सुबह खाली पेट पीएं.
· दिव्य अर्श्कल्प वटी(60 ग्राम) की एक एक गोली को मुलेठी के साथ या फिर kayakalp के साथ सुबह खाली पेट खाएं इससे आपको कुछ ही समय में राहत मिलेगी.
· दिव्य अभयारिष्ट (450 मिली)के4 चम्मच औषध में 4 चम्मच पानी मिलाकर प्रात: एवं सायंभोजन के बाद सेवन करें.
Very useful post. Pilepsole capsule is very safe and effective. It delivers long term effect.
ReplyDelete