Jaldi Shadi Hone Ke Totke

अगर आपकी शादी होने में विलंब हो रहा है या फिर कोई रुकावट आ रही है , तो आप नीचे बताए गए टोटकों को करें। इन टोटकों को करने से आपकी शादी एक साल के अंदर ही हो जाएगी और आपको मनचाहा जीवन साथी मिल जाएगा। जल्दी शादी होने के उपाय ( Jaldi Shadi Hone Ke Totke ) जल में करे ये चीजें प्रवाहित शुक् ल पक्ष के दौरान आने वाले गुरुवार के दिन आप इस टोटके को करें। इस टोटके के तहत आपको पांच तरह की मीठी चीजों , दो सुपारी , एक लाल धागे और एक दीपक की जरूरत पड़ेगी। आप गुरुवार के दिन एक नदी या तालाब के किनारे जाकर सबसे पहले दीपक को जला दें और फिर एक - एक करके मीठी चीज , सुपारी और धागे को पानी में डाल दें। इस टोटके को करने से आपकी शादी तुरंत ही हो जाएगी। हल्दी के पानी से नहाएं गुरुवार के दिन हल्दी के पानी से स्नान करना उत्तम होता है और ऐसा करने से शादी जल्द ही हो जाती है। इसलिए आप हर गुरुवार के दिन अपने नहाने के पानी में थोड़ी सी हल्...